MissMalini logo

बिगबॉस 15 में हमें बहुत से ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। जंगल वासी पहले दिन से ही मुख्य घर में प्रवेश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो अभी तक इस चीज़ में कामयाब नहीं हो पाए हैं। हालाँकि, जंगलवासियों में से 4 लोग हैं जिनकी मुख्य घर में एंट्री हो चुकी है। मैं बात कर रही हूँ टीम टाइगर के जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन और अकासा सिंह

दरअसल बिगबॉस ने दो टीम बनाकर जंगलवासियों को ये मौका दिया था के वो मुख्य घर में जा पाएं। हालाँकि, इस टास्क ने अभी तक एक दूसरे का साथ दे रहे जंगल वासियों में दरार डाल दी। टीम टाइगर के विशाल ने संचालक शमिता शेट्टी को मनाकर और उनको अपनी तरफ करके अपनी टीम को फायदे में कर लिया। करण कुंद्रा को ये अनफेयर लगा, लेकिन शमिता ने कहा के जिस तरह वो अपना गेम खेल रहे हैं, उसी तरह ये शमिता का गेम है।

और इस तरह सभी टास्क के बाद वो टीम जो विजेता बनकर मुख्य घर में जा चुकी है वो है टीम टाइगर।

अब देखना ये है के इसके बाद बाकी जंगलवासियों का क्या गेम होता है।