MissMalini logo

कुछ ही समय पहले ये खबर आई थी के सलमान खान और संजय लीला भंसाली, पूरे 20 साल बात साथ काम करने वाले हैं। और तभी से हम बहुत एक्साइटेड थे। लेकिन आज मेरी एक्साइटमेंट एक नए लेवल पर पहुँच गयी है, क्योंकि इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नज़र आने वाली है। हाल ही में हमने आपको बताया था, के आलिया भट्ट को फिल्म के लिए एप्रोच किया गया है, पर कुछ फाइनल नहीं हुआ था।

लेकिन आज सुबह ही आलिया भट्ट ने ट्वीट करके ये कन्फर्म कर दिया, के वो भंसाली जी की फिल्म का हिस्सा होंगी, और उनके इस ट्वीट ने हमारा दिन बना दिया। सलमान और आलिया की इस फिल्म का नाम ‘इंशाअल्लाह’ होगा।

उन्होंने अपने ट्ववीट में लिखा-

मैं 9 साल की थी जब मैं पहली बार संजय लीला भंसाली के ऑफिस गयी थी, घबराई हुई, ये उम्मीद और प्रार्थना करते हुए के मैं उनकी अगली फिल्म में काम करुँगी। बहुत लम्बा इंतज़ार था।

यहाँ देखें ट्वीट-

साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए फिल्म का नाम बताया।

उन्होंने लिखा-

वो कहते हैं के खुली आँखों से सपने देखो, और मैंने यही किया। संजय सर और सलमान की जोड़ी जादूई है, और इंशाअल्लाह की इस जर्नी में उनके साथ जुड़ने का मैं इंतज़ार नहीं कर सकती हूँ।

यहाँ देखें ट्वीट-

आलिया, आप की तरह हम भी इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं।

आलिया के इस ट्वीट ने हमारा तो दिन बना दिया, आपका क्या कहना है?