बिगबॉस के हर सीज़न में जोड़ियाँ बनती है, इनमें से कुछ जोड़ियाँ सिर्फ शो चलने तक ही रहती हैं, वहीं कुछ सालों तक रहती है। ऐसी ही एक जोड़ी हमें बिगबॉस 15 में भी देखने को मिल रही है, जिसे ऑडियंस का बहुत प्यार मिल रहा है। मैं बात कर रही हूँ करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की।
करण और तेजस्वी की जोड़ी को आवाम बहुत पसंद कर रही है। इन दोनों के प्यारे प्यारे मोमेंट्स हम सभी को बहुत क्यूट लग रहे हैं। हालाँकि हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे ऐसा लग रहा है के इनके रिश्ते में कुछ प्रॉब्लम आ सकती है। कलर्स टीवी ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया, जिसमें करण उमर रियाज़ से अपनी दिल की बात करते हुए बता रहे हैं के तेजा और विशाल कोटियन की बढ़ती दोस्ती से उन्हें फर्क पड़ रहा है।
यहाँ देखिये-
Kya game ki vajah se badhengi @kkundrra aur @itsmetejasswi ke beech ki dooriyan? 💔 Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss15 aaj raat 10:30 baje sirf #Colors par.
Catch it before TV on @VootSelect.@realumarriaz @aapkabirbal #BiggBoss @justvoot pic.twitter.com/57WLQSuFhG— ColorsTV (@ColorsTV) November 19, 2021
अब देखना ये है के इस बात से करण और तेजा के रिश्ते में दरार आती है या ये दोनों बात करके सब सॉर्ट कर लेते हैं।