बिगबॉस के इस सीज़न में, यानि बिगबॉस 15 में हमें ढेर सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इन्ही ट्विस्ट्स के चलते हाल ही में बीबी हाउस में 2 वाइल्डकार्ड एंट्री हुई, और ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेन्ट्स थे राकेश बापट और नेहा भसीन। राकेश और नेहा बिगबॉस ओटीटी में नज़र आ चुके हैं और इन दोनों की शमिता शेट्टी से काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। इसलिए जब राकेश और नेहा घर में आए तो शमिता की खुशी का ठिकाना नहीं था।
शमिता की ये खुशी ज़्यादा दिन नहीं रही, क्योंकि राकेश को हेल्थ इशूज़ की वजह से कुछ समय के लिए बिगबॉस के घर से बाहर जाना पड़ा। जब ये अनाउंसमेंट हुई, तभी से राकेश के फैन्स काफी चिंतित थे और ये जानना चाह रहे थे के वो कैसे हैं। और अब राकेश के सभी फैन्स की इच्छा पूरी हो चुकी है, क्योंकि उनकी बहन शीतल बापट ने हाल ही में अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दी है।
शीतल जी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-
हेल्थ हमेशा से फर्स्ट प्रायोरिटी है। हमें टीम से जो अपडेट मिली है उसके मुताबिक राकेश पहले से बेहतर हैं। आपके प्यार और सपोर्ट से दिल खुश हो गया।
यहाँ देखिये-
Health is always the first priority, @RaQesh19 is doing better as per the updates we are getting from the team. Overwhelmed with the love and support from all of you. God Bless 🙏 #RaqeshBapat
— Sheetal Bapat (@sheetal_bapat) November 10, 2021
हम दुआ करते हैं के राकेश जल्दी से ठीक होकर फिर से बिगबॉस के घर में आ जाएं।