MissMalini logo
बिगबॉस 15: कैप्टनसी टास्क में बिगड़ी तेजस्वी प्रकाश की तबियत, घरवालों ने मांगी मेडिकल हेल्प

बिगबॉस 15: कैप्टनसी टास्क में बिगड़ी तेजस्वी प्रकाश की तबियत, घरवालों ने मांगी मेडिकल हेल्प

Yashi Verma

बिगबॉस के घर में कंटेस्टेन्ट्स अपने आप को नॉमिनेशन्स से बचाने के लिए जी जान लगा देते हैं और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका होता है कैप्टन बनना। कैप्टनसी टास्क में सभी कंटेस्टेन्ट्स साम दाम दंड भेद लगा देते हैं। ऐसा करने में कईं बार लोगों को चोट भी आ जाती है और उनकी हेल्थ पर असर भी होता है और ऐसा ही एक बार फिर हो गया।

हाल ही में घर में कैप्टनसी टास्क हुआ, जिसमें तेजस्वी प्रकाश के मुँह में पाउडर जाने की वजह से उनकी तबियत खराब हो गयी। तेजस्वी को इस हाल में देख करण कुंद्रा ने उन्हें उठाया और घरवालों के साथ उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए।

यहाँ देखिये वीडियो-


तेजरण फैन्स, यानि तेजस्वी और करण के फैन्स तेजा की तबियत को लेकर चिंतित भी हुए लेकिन करण को तेजस्वी की चिंता करते हुए देखकर सभी को अच्छा भी लगा।