बिगबॉस 15 को शुरू होने में अब बस 1 दिन रह गया है और अब सभी इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। बात करें कंटेस्टेन्ट्स की, तो आपको बता दूँ, हर सीज़न की तरह इस सीज़न के एयर होने से पहले ही मेकर्स ने कुछ कंटेस्टेन्ट्स के नामों की घोषणा कर दी है, वहीं कुछ कंटेस्टेन्ट्स के नाम हमें अभी भी नहीं पता है।
जैसे जैसे शो करीब आते जा रहे है, वैसे वैसे कंटेस्टेन्ट्स की लिस्ट में नाम बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में जिस सेलिब्रिटी का नाम इस लिस्ट में ऐड हुआ है, वो है जय भानुशाली। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! जय भी बिगबॉस 15 में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें सिम्बा नागपाल और करण कुंद्रा की झलक देखने को मिली, साथ ही इस प्रोमो में जय भी नज़र आए।
यहाँ देखिये-
Hotness Alert⚠️
Desi boys ki yeh toli aa rahi hai aapke hosh udaane! How excited are you?🤩
Dekhiye #BiggBoss15, 2nd Oct se, Sat-Sun 9:30 baje aur Mon-Fri 10:30 baje sirf #Colors par.@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @LotusHerbals@justvoot. pic.twitter.com/6f0lLURPXv— Bigg Boss (@BiggBoss) October 1, 2021
तो देखा आपने?
इस प्रोमो ने शो को लेकर मेरी एक्साइटमेंट और भी ज़्यादा बढ़ा दी है और मुझे पता है आप भी बिगबॉस 15 के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।