बिगबॉस एक ऐसा शो है, जिसका एक सीज़न खत्म होते ही हमें दूसरे सीज़न का बेसब्री इंतज़ार रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, बिगबॉस ओटीटी में कंटेस्टेन्ट्स को 24 घंटे लाइव देखने के बाद अब हमें बीबी 15 का इंतज़ार है।
बात करें कंटेस्टेन्ट्स की, तो कुछ ही दिन पहले ये रिवील हो चुका है के बिगबॉस ओटीटी के शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल तो बिगबॉस 15 में नज़र आएंगे ही, उनके साथ डोनल बिष्ट और उमर रियाज़ भी इस सीज़न में पार्टिसिपेट करने वाले हैं। इन कंटेस्टेन्ट्स के अलावा हाल ही में कलर्स टीवी ने शो का एक नया प्रोमो शेयर करते हुए कुछ और कंटेस्टेन्ट्स के नाम रिवील किये हैं। और ये नाम है करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल और अफसाना खान।
यहाँ देखिये-
#BB15 ke iss jungle mein dangal karne aa rahe hain bade hi adhbut contestants. Kya app inhe pehchaan sakte hai?
Dekhiye #BiggBoss15, 2nd October se, Sat-Sun 9:30 baje aur Mon-Fri 10:30 baje sirf #Colors par.#BiggBoss @BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/gLhHDOYvf9
— ColorsTV (@ColorsTV) September 26, 2021
इन सभी सेलेब्रिटीज़ को देखने के बाद मैं तो बिगबॉस 15 के लिए और भी ज़्यादा एक्साइटेड हूँ।