एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने शोज़ में अपने परफॉरमेंस और अपने किरदारों से तो हमारा दिल जीत ही था, लेकिन बिगबॉस में आने के बाद लोग उन्हें और भी ज़्यादा पसंद करने लगे। रूबी को फैन्स के इतना प्यार मिला के आज हर कोई उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा प्रोजेक्ट्स में देखना चाहता है।
रूबी भी अपने फैन्स की इच्छा पूरी करते हुए कईं प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। उन्होंने बहुत से म्यूज़िक वीडियोज़ तो किये ही हैं, साथ ही वो अब एक बॉलीवुड फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! रुबीना पलाश मुच्छाल की फ़िल्म के साथ बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फ़िल्म का नाम ‘अर्ध’ है और इसमें रुबीना के साथ कुलभूषण खरबंदा, राजपाल यादव और हितेन तेजवानी जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आने वाले हैं।
रुबीना ने आज अपने सोशल मीडिया पर अर्ध का पोस्टर शेयर करते हुए बताया के फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
यहाँ देखिये –
View this post on Instagram
है ना शानदार?
हमें तो रुबीना की इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?