MissMalini logo
Exclusive: उर्फी जावेद ने बताया, उनकी जगह किसे होना चाहिए था बिगबॉस ओटीटी से एविक्ट

Exclusive: उर्फी जावेद ने बताया, उनकी जगह किसे होना चाहिए था बिगबॉस ओटीटी से एविक्ट

Yashi Verma
Urfi Javed, (Source: Instagram | @urf7i)

बिगबॉस ओटीटी को दो हफ्ते पूरे होने वाले हैं। इन दो हफ्तों में हमने ढ़ेर सारे ड्रामे और झगड़े के साथ एक एविक्शन भी देखा। आपको बता दूँ, पहले ही हफ्ते उर्फी जावेद बिगबॉस के घर से बेघर हो चुकी हैं। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, उर्फी ने ज़ीशान खान को अपने कनेक्शन के रूप में चुना था, लेकिन ज़ीशान ने मौका मिलने पर अपना पार्टनर चेंज करते हुए दिव्या अग्रवाल को अपना पार्टनर बना लिया, जिस वजह से उर्फी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई।

उर्फी अब घर से बाहर आ चुकी हैं और हाल ही में हमने उनसे उनके एलिमिनेशन के बारे में बात की। उर्फी ने कहा के उनकी एलिमिनेश की सबसे बड़ी वजह ज़ीशान है और उनके गेम में उनसे सबसे बड़ी गलती तभी हो गई थी तब उन्होंने स्टेज पर ज़ीशान को चुना।

इसी के साथ उर्फी ने ये भी बताया के उनकी जगह बिगबॉस से किसे बेघर होना चाहिए था।

उन्होंने कहा-

करण नाथ, राकेश, रिद्धिमा, मतलब बहुत हैं जिनका कंट्रिब्यूशन शो में ज़ीरो है। तो मुझे लगता है मैं बैटर डिज़र्व करती हूँ।

इसी के साथ उर्फी ने ये भी कहा के वो बिगबॉस के घर से सबसे ज़्यादा प्रतीक सहजपाल को मिस कर रही हैं।

आपका क्या कहना है इस बारे में?