
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के दो बहुत ही ज़्यादा गुड लुकिंग और टैलेंटेड एक्टर्स हैं। हालाँकि इन दो एक्टर्स ने अभी तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया है। हम सभी की काफी टाइम से ये दिल से इच्छा थी के ऋतिक और डीपी साथ काम करें। और हमारी ये इच्छा हाल ही में तब पूरी हुई, जब ये घोषणा हुई के हमारे दोनों फ़ेवरेट एक्टर्स, सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म फाइटर में साथ काम करने वाले हैं।
फाइटर की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है और ना ही फ़िल्म के बारे में हमें ज़्यादा जानकारी मिली है, लेकिन ये ज़रूर पता है के ऋतिक और दीपिका की ये फ़िल्म, इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइस होगी। इसी के साथ हाल ही में फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर भी अपडेट मिली है।
फाइटर के मेकर्स, यानि वायकॉम 18 ने हाल ही में ये अनाउंस किया है के ऋतिक और दीपिका स्टारर ये फ़िल्म 26 जनवरी 2023, यानि रिपब्लिक डे पर रिलीज़ होगी।
यहाँ देखिये-
On #RepublicDay 2023, get ready to experience India’s first aerial action franchise #Fighter starring @iHrithik and @deepikapadukone@AndhareAjit #SiddharthAnand @itsMamtaA @MarflixP @ramonchibb @ankupande
— Viacom18 Studios (@Viacom18Studios) August 13, 2021
हम तो इस फ़िल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?