बॉलीवुड और टीवी एक्टर राकेश बापट इन दिनों बिगबॉस ओटीटी में नज़र आ रहे हैं। राकेश के पार्टिसिपेशन से हम सभी सरप्राइज़्ड थे। उनकी पर्सनालिटी काफी शांत और सिंपल सी है, इसलिए जब उनके पार्टिसिपेशन की खबर आई तो हम सभी चौंक गए थे। लेकिन वो कहते हैं ना, बिगबॉस का घर एक ऐसा घर है जो एक कूल इंसान को भी गुस्सा करने पर या अपना आपा खोने पर मजबूर कर सकता है। बस देखना ये है के राकेश के सब्र कब तक कायम रह सकता है।
बिगबॉस में आने से पहले राकेश ने बिगबॉस ओटीटी में आने की वजह के बारे में बात की। इसी के साथ इंडिया फोरम्स के साथ बातचीत राकेश ने ये भी बताया के उनके पार्टिसिपेशन की खबर पर उनकी इस वाइफ और दोस्त, रिद्धि डोगरा का क्या रिएक्शन था।
उन्होंने बताया-
मैंने उन्हें ज़रूर बताया और वो इस बात को लेकर चिंता में थी के मैं कैसे रहूंगा। उन्होंने कहा के मुझे नहीं पता तुम कैसे रह पाओगे क्योंकि जो बाकी लोग अंदर जाते हैं उनसे तुम काफी अलग हो। तो मैंने कहा, हाँ मुझे बस लक विश कर दो, बस यही कह सकता हूँ मैं।
तो पढ़ा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?