MissMalini logo
प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह बने बिगबॉस ओटीटी के पहले एक्टिंग कैप्टन्स

प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह बने बिगबॉस ओटीटी के पहले एक्टिंग कैप्टन्स

Yashi Verma
Still From BiggBoss OTT, (Source: Voot)

बिगबॉस ओटीटी को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और अभी से हमें शो में ढ़ेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस सीज़न के पहले ही दिन दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी का प्रतीक सहजपाल से झगड़ा देखने को मिला, वहीं हाल ही में बिगबॉस के घर में एक गेस्ट आई। मैं बात कर रही हूँ, पॉपुलर शो ‘इंडियन मैचमेकिंग’ फेम सीमा तपाड़िया की।

हाल ही में सीमा जी शो में आईं और उन्होंने कंटेस्टेन्ट्स की जोड़ियाँ को रैंक किया। जिसके बाद कंटेस्टेन्ट्स को कहा गया के वो आपसी सहमति से एक बॉस मैन और बॉस लेडी चुनें। लेकिन जैसा के हम सभी जानते हैं के बिगबॉस के घर में आपसी सहमति होना मुश्किल होता है और इस बार भी यही हुआ। इस बार भी कंटेस्टेन्ट एक डिसिशन पर नहीं पहुँच पाए और उन्होंने सीमा जी की रैंकिंग के अकॉर्डिंग जाने का फैसला किया। और सीमा तपाड़िया की रैंकिंग के हिसाब से प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह घर के पहले बॉस मैन और बॉस लेडी, यानि पहले एक्टिंग कैप्टन बन गए।

आपका क्या कहना है इस बारे में?