MissMalini logo
मन की आवाज़ प्रतिज्ञा फेम अनुपम श्याम ने ली अपनी आखरी साँसें

मन की आवाज़ प्रतिज्ञा फेम अनुपम श्याम ने ली अपनी आखरी साँसें

Yashi Verma
Anupam Shyam, (Source | @Instagram | @anupamshyamojha)

एंटरटेनमेंट जगत से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर अनुपम श्याम इस दुनिया में नहीं रहे। टीवी शो मन की आवाज़ प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभा चुके अनुपम श्याम का रविवार रात ऑर्गन फेलियर के चलते निधन हो गया। कुछ समय पहले अनुपम जी डायलिसिस के दौरान कोलैप्स हो गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, हालाँकि वो उससे रिकवर होकर फिर शूटिंग करने लगे थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपम जी को 4 दिन पहले किडनी इन्फेक्शन के वजह से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और बीते कल मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया। अनुपम जी के आखरी समय में उनके दोनों भाई उनके साथ थे। उनके दोस्त दोस्त यशपाल शर्मा ने इस बात की जानकारी दी।

यशपाल जी ने पीटीआई को ये भी बताया के अनुपम जी को सुबह उनके घर लाया जाएगा, जहाँ दिन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अनुपम जी को हम उनकी कला के रूप में हमेशा याद रखेंगे और वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।