MissMalini logo
बिगबॉस ओटीटी: शमिता शेट्टी स्पेशल पावर्स के साथ करेंगी शो में एंटर

बिगबॉस ओटीटी: शमिता शेट्टी स्पेशल पावर्स के साथ करेंगी शो में एंटर

Yashi Verma
Shamita Shetty, Karan Johar, (Source: Instagram | @shamitashetty_official, @karanjohar)

बिगबॉस ओटीटी जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे शो को लेकर हमारी एक्साइटमेंट बढ़ते जा रही है। पिछ्ले कुछ दिनों में हमें शो के बारे में कईं अपडेट्स मिल चुकी है। हाल ही में अनुषा दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया पर ये बताया के वो बिगबॉस में नहीं आ रही हैं। वहीं अब हमें शो को लेकर एक नई अपडेट मिली है।

खबरों की मानें तो शमिता शेट्टी बिगबॉस के इस सीज़न में कुछ स्पेशल पावर्स के साथ एंटर करेंगी। पीपिंग मून और बिगबॉस तक की रिपोर्ट्स की मानें तो शमिता का रोल अमीषा पटेल की तरह होगा, जोकि एक सीज़न में मालकिन बनकर आई थी। इसी के साथ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है, के मेकर्स को इस पार्ट के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो सुर्खियों में बनी हुई हों और क्योंकि शमिता अभी खबरों में है इसलिये उन्हें अप्रोच किया गया।

तो पढ़ा आपने?

आपका क्या कहना है इस बारे में?