द कपिल शर्मा शो एक ऐसा शो है जो कभी भी हमारे चेहरे पर हँसी लाने से नहीं चुंकता है। यहाँ तक की, शो में आए कईं गेस्ट्स ने भी ये माना है के इस शो ने उन्हें मुश्किल समय से निकलने में मदद की है। हमारा फ़ेवरेट शो काफी समय से टेलीविज़न स्क्रीन्स से दूर था, लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा और उनकी टीम ने ये अनाउंस किया के वो जल्द ही एक बार फिर हमें हंसाने के लिए आ रहे हैं।
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही हम द कपिल शर्मा शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, इसी के साथ हम ये जानने का भी इंतज़ार कर रहे हैं के इस बार शो की ग्रैंड ओपनिंग कौनसे बॉलीवुड एक्टर करेंगे, यानि शो में पहला गेस्ट बनकर कौनसे सेलिब्रिटी आएंगे और अब लगता है के इस सवाल का जवाब मिल चुका है।
टैली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें, तो द कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीज़न के पहले एपिसोड का लॉन्च करेंगे। हालाँकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, क्योंकि अक्षय की फ़िल्म बेलबॉटम 19 अगस्त को रिलीज़ हो रही है, इसलिए ये माना जा सकता है के वो कपिल के शो में भी नज़र आएंगे।
आपका क्या कहना है इस बारे में?