बिगबॉस ओटीटी की प्रीमियर डेट जैसे जैसे पास आते जा रही है, वैसे वैसे शो को लेकर हमारी एक्साइटमेंट बढ़ते जा रही है। हम सभी जानना चाह रहे हैं के इस सीज़न में कौन कौनसे सेलेब्रिटीज़ नज़र आएंगे और इस सीज़न में क्या नया धमाका।होगा।
बात करें कंटेस्टेन्ट्स की, तो पिछले कुछ दिनों से कईं सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आ रहे थे, जिनमें दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी, नेहा मारदा और रिया चक्रवर्ती कुछ नाम थे। हालाँकि अब सुनने में आ रहा है के इनमें से कोई भी सेलेब्रिटी बीबी ओटीटी में नज़र नहीं आएगा। इतना ही नहीं, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स की मानें तो ये 12 सेलेब्रिटीज़ बिगबॉस ओटीटी में कंटेस्टेन्ट्स बनकर नज़र आएंगे। जानिए कौन हैं ये 12 कंटेस्टेन्ट्स-
1- दिव्या अग्रवाल-
2- अनुषा दांडेकर
3- नेहा भसीन-
4- रिद्धिमा पंडित
5- करण नाथ
6- प्रतीक सहजपाल
7- नेहा मलिक
8- उर्फी जावेद
9- अक्षरा सिंह
10- मनस्वी वशिष्ट
11- ज़ीशान खान
12- पवित्र लक्ष्मी
आप इनमें से किस सेलेब्रिटी को बिगबॉस में देखने के लिए सबसे ज़्यादा एक्साइटेड हैं?