
शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी टैली टाउन की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। आवाम ने इन्हें बिगबॉस के घर में तो प्यार दिया ही, साथ ही बिगबॉस के खत्म होने के बाद भी इन दोनों को काफी पसंद किया गया। काफी समय से तो ये भी सुनने को मिल रहा था के सिद्धार्थ और शहनाज़ रिलेशनशिप में है। लेकिन हाल ही में ख़बरें आने लगी थी के इनका ब्रेकअप हो चुका है। हालाँकि, ना ही सिद्धार्थ की तरफ से और ना शहनाज़ की तरफ़ से इस बात को लेकर कोई क्लैरिफिकेशन मिला था।
इन सभी खबरों के बीच हाल ही में सिद्धार्थ ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया।
सिड ने लिखा-
कुछ न्यूज़ आर्टिकल्स पढ़ रहा हूँ। बस इतना कहना चाहूंगा के ये बहुत हिलैरियस है। भाई आई बॉल्स ही चाहिए तो कुछ पॉज़िटिव लिख लो। इतनी नेगेटिविटी कहाँ से लाते हो। आप लोग मेरे बारे में मुझसे ज़्यादा कैसे जान लेते हो। बस इतना कहना चाहूंगा के भगवान आपका भला करें
यहाँ देखिये-
Being reading a few newz articles …. Least said they are hilarious….. bhayi eye balls he Chahiyea tho kuch positive likh lo ….itni negativity kaha se latte ho…How do you’ll manage to know more about me better than me… least I can say .. may God bless you all 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) July 8, 2021
तो देखा आपने? आप क्या कहना चाहेंगे इस बारे में?