हर साल जैसे जैसे बिगबॉस करीब आते जाता है, वैसे वैसे शो को लेकर हमारी एक्साइटमेंट बढ़ती जाती है। एक्साइटमेंट की वजह शो से जुड़ी खबरें भी होती है। और इस बार तो हमारा इंतज़ार और एक्साइटमेंट लेवल डबल है क्योंकि इस बार बिगबॉस ओटीटी के साथ साथ टेलीविज़न स्क्रीन्स पर भी आएगा।
बात करें खबरों की, तो हाल ही में हमें ये पता चला था के बिगबॉस ओटीटी करण जोहर होस्ट करने वाले हैं, इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से कंटेस्टेन्ट्स के नामों को लेकर भी कईं खबरें आ रही है। पिछले दिनों ये पता चला था के अर्जुन बिजलानी का नाम बिगबॉस के लिए फाइनल हो चुका है। वहीं ये भी सुनने में आया था के आदित्य नारायण भी शो में पार्टिसिपेट करने वाले हैं। हालाँकि हाल ही में आदित्य ने एप्ने सोशल मीडिया पर स्टोरी डालते हुए ये क्लियर किया है के वो बिगबॉस में पार्टिसिपेट नहीं करने वाले हैं।
उन्होंने लिखा-
अटकलों के विपरीत, मैं बिगबॉस के इस सीज़न या किसी भी सीज़न में पार्टिसिपेट नहीं करने जा रहा हूँ। हमेशा गेस्ट बनकर आने के लिए खुश और तैयार हूँ। आगे जाकर कभी होस्ट करना भी पसंद करूंगा। लेकिन मेरे पास पार्टिसिपेट करने के लिए ना टाइम और ना ही झुकाव है।
इसी के साथ आदित्य ने चैनल और पूरी टीम को नए सीज़न के लिए शुभकामनाएँ डिम