MissMalini logo
द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो हुआ रिलीज़, यहाँ देखिये

द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो हुआ रिलीज़, यहाँ देखिये

Yashi Verma
The Kapil Sharma Show, (Source: Instagram | @kapilsharma)
The Kapil Sharma Show, (Source: Instagram | @kapilsharma)

कहते हैं लाफ्टर सबसे अच्छी मेडिसिन होती है और ऐसी ही एक मेडिसिन के टेलीविज़न स्क्रीन्स पर आने का हम काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं। मैं बात कर रही हूँ द कपिल शर्मा शो की। आपको बता दूँ, द कपिल शर्मा शो, पिछले लॉकडाउन के बाद वापस लौटा था, हालाँकि लाइव ऑडियंस ना होने की वजह से, कास्ट मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए और इसके अलावा भी कईं कारणों की वजह से ‘द कपिल शर्मा शो’ इस वादे के साथ बंद कर दिया गया के ये शो एक बार फिर धमाकेदार एंट्री लेगा। और अब शो की टीम जल्द ही ये वादा पूरा करने वाली है, क्योंकी जल्द ही द कपिल शर्मा शो आ रहा है।

आपको बता दूँ, इस बार कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर तो हमें हंसाएंगे ही, लेकिन उनके साथ फेमस कॉमेडियन सुदेश लहरी भी नज़र आएंगे। इसी के साथ आपको बता दूं, के शो का प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है के कपिल शर्मा शो में इस बार लाइव ऑडियंस होगी। ऑडियंस में वही मेंबर्स होंगे जिन्होंने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवा लिए हैं।

यहाँ देखिये प्रोमो-

हमें तो द कपिल शर्मा शो का बेसब्री से इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?