बिगबॉस खत्म होने के बाद से ही हमें खतरों के खिलाड़ी का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इस बार भी बीबी 14 के खत्म होते ही हम खतरों के खिलाड़ी का इंतज़ार करने लगे थे। हम सभी का ये इंतज़ार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि खतरों के खिलाड़ी 11 शुरू हो चुका है।
अभी तक शो के 4 एपिसोड्स पूरे हो चुके हैं, जिनमें हमें ढ़ेर सारे स्टंट्स, एक एलिमिनेशन और बहुत से ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिले। इन ट्विस्ट्स के साथ शो के होस्ट और खतरों के मास्टर रोहित शेट्टी ने एक और चीज़ इंट्रोड्यूस की और वो है ‘के मैडल’। आपको बता दूँ, के मैडल एक तरह की इम्युनिटी है, जिसे जीतकर कंटेस्टेन्ट्स आने वाले हफ्ते के किसी भी स्टंट से, यहाँ तक कि एमिनेशन स्टंट से भी छुटकारा पा सकते हैं।
के मैडल की इस रेस में बीते कल मुकाबला हुआ अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह का। दोनों ही कंटेस्टेन्ट्स ने बहुत ही शानदार तरह से स्टंट कम्पलीट किया और अर्जुन 20 सेकंड से ये स्टंट जीत गए। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! अर्जुन बिजलानी पहला के मैडल जीत चुके हैं।
अब देखना ये है अर्जुन किस टास्क के लिए ये के मैडल इस्तेमाल करते हैं।