MissMalini logo
एरिका फर्नांडिस ने शूटिंग के दौरान शाहीर शेख के साथ डिसअग्रीमेंट की खबरों का दिया जवाब

एरिका फर्नांडिस ने शूटिंग के दौरान शाहीर शेख के साथ डिसअग्रीमेंट की खबरों का दिया जवाब

Yashi Verma
Shaheer Sheikh, Erica Fernendes, (Source: Instagram | kuch_rang_pyar_ke_aise_bhi_fc)

जब से शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस के शो, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का तीसरा पार्ट आने की घोषणा हुई थी, तभी से फैन्स इस शो के लिए बहुत एक्साइटेड थे। ये शो अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ था और अब जब फाइनली ये टेलीकास्ट होना शुरू हो गया है तब भी शो को लेकर और एरिका और शाहीर को लेकर कईं खबरें आ रही है।

कुछ ही दिन पहले बहुत सी खबरें आ रही थी के सिलीगुड़ी में शो की शूटिंग के दौरान एरिका और शाहीर के बीच कुछ डीसअग्रीमेंट हो गए थे और अब हाल ही में एरिका ने इन खबरों को क्लियर किया है। बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में एरिका ने बताया के ये खबर सच नहीं है।

उन्होंने कहा-

पूरी कास्ट और क्रू को सिलीगुड़ी में शूट करके बहुत मज़ा आया और इतने टाइम बाद कुछ रंग के लिए मिलने से हमारा बॉन्ड वहाँ और मज़बूत हो गया था। यहाँ तक कि ये हमारे लिए बहुत अच्छा और मज़ेदार आउटडोर शूट था।

तो पढ़ा आपने?

आपका क्या कहना है इस बारे में?