MissMalini logo
संजय लीला भंसाली और कार्तिक आर्यन नहीं करेंगे बैजू बावरा के लिए कोलैब्रेट

संजय लीला भंसाली और कार्तिक आर्यन नहीं करेंगे बैजू बावरा के लिए कोलैब्रेट

Yashi Verma
Kartik Aaryan, Sanjay Leela Bhansali, (Source: Instagram | @kartikaaryan, @sanjayleelabhasali)

संजय लीला भंसाली की फिल्मों का मैं बेसब्री से इंतज़ार करती हूँ। और इंतज़ार हो भी क्यों ना, उनकी फिल्मों की कहानी से लेकर किरदार, सेट, कॉस्ट्यूम और गानों तक सब कुछ इतना लाजवाब जो होता है। फिलहाल हमें भंसाली जी की जिस फ़िल्म का इंतज़ार है वो है गंगूबाई काठियावाड़ी। गंगुबाई के अलावा बात करें तो संजय लीला भंसाली की वे सीरिज़ ‘हीरा मंडी’ और फ़िल्म बैजू बावरा भी आने वाली है।

बात करें बैजू बावरा की, तो पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है के इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे। दरअसल पिछले कुछ दिनों में कार्तिक को भंसाली जी के घर के बाहर स्पॉट किया गया, जिससे ये खबरें आना शुरू हुई के वो बैजू बावरा में नज़र आ सकते हैं। हालाँकि हाल ही में पिंकविला ने ये कन्फर्म किया है के कार्तिक और भंसाली जी इस फ़िल्म के लिए कोलैब्रेट नहीं करेंगे और ये खबरें झूठी है।

अब देखना ये है के बैजू बावरा में कौनसा एक्टर नज़र आता है।

तो पढ़ा आपने? आपका क्या कहना है इस बारे में?