साल 2021 बहुत से सेलेब्रिटी कपल्स के घर खुशियों की बारिश लाया है। किसी के घर खुशियों की शहनाइयाँ गूंजी है, तो किसी के घर खुशियों की किलकारियाँ। और उन्ही में से एक कपल हैं जिनके घर शहनाइयों के साथ साथ किलकारियाँ भी गूंजी है। मैं बात कर रही हूँ दिया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की। दिया ने कुछ ही दिन पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था के वो माँ बनने वाली हैं और अब उन्होंने ये खुशखबरी सुनाई है के उनका नन्हा मेहमान आ चुका है।
दिया ने बताया के उनके बेबी का जन्म 14 मई को हुआ था, हालाँकि प्रीमैच्योर डिलीवरी के कारण बेबी को आईसीयू में रखा गया था, लेकिन वो जल्द ही अपने ग्रैंड पेरेंट्स और बड़ी बहन समायरा के पास घर आ जाएगा। इसी के साथ दिया ने ये भी बताया के उनके बेबी बॉय का नाम अव्यान आज़ाद रेखी है।
यहाँ देखिये-
दिया और वैभव को उनके बेबी बॉय के आने की ढ़ेर सारी बधाइयाँ। हम दुआ करते हैं के अव्यान जल्दी से अपने घर आ जाए।