MissMalini logo
दिशा परमार के फ्रेंड्स ने रखी उनके लिए बैचलरेट पार्टी, यहाँ देखिये तस्वीरें

दिशा परमार के फ्रेंड्स ने रखी उनके लिए बैचलरेट पार्टी, यहाँ देखिये तस्वीरें

Yashi Verma

जबसे राहुल वैद्य ने अपनी लेडी लव दिशा परमार को नैशनल टेलिविज़न पर शादी के लिए प्रपोज़ किया था, तभी से हम उनके डी डे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। और अब फाइनली वो दिन आने ही वाला है जब दिशा और राहुल शादी के बंधन में बंधेंगे। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, ये लव बर्ड्स 16 जुलाई को शादी करने वाले हैं। शादी में तो अभी 3 दिन हैं लेकिन उससे पहले शुरू हो चुके हैं शादी के पहले के सेलिब्रेशन्स और पहला सेलिब्रेशन जिसकी हमें तस्वीरें देखने को मिली हैं वो है दिशा की बैचलरेट पार्टी।

दिशा की दोस्तों ने हाल ही में होने वाली दुल्हन के लिए बैचलरेट पार्टी रखी। अपनी बैचलरेट में दिशा ने डेनिम के साथ ब्लैक टॉप पहना था, साथ ही उन्होंने ‘ब्राइड टू बी’ का सैश भी पहना था। दिशा की तस्वीरों पर उनके दूल्हे ने ‘माय ब्राइड’ कमेंट भी किया।

यहाँ देखिये तस्वीरें-

बैचलरेट की तस्वीरें तो देख की, अब इंतज़ार है शादी की रस्मों की तस्वीरें देखने का।