संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म, गंगुबाई काठियावाड़ी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। पैंडेमिक के चलते कईं बार इस फ़िल्म की शूटिंग रुकी, लेकिन हाल ही में फाइनली फ़िल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और हम सभी को इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।
पैंडेमिक के चलते बहुत सी फिल्मों के मेकर्स ओटीटी प्लैटफॉर्म का सहारा अपना रहे हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में भी सुनने में आ रहा था के ये फ़िल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। लेकिन हाल ही में ये कन्फर्म हो चुका है के ये फ़िल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर नहीं बल्कि थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया के भंसाली जी फ़िल्म को बड़े पर्दे पर ही रिलीज़ करना चाहते हैं।
सोर्स ने कहा-
एसएलबी एंड रिज़ल्ट से बहुत खुश हैं। उनका मानना है के विज़ुअल्स और इमोशन्स के साइज़ और स्केल के मामले में गंगूबाई काठियावाड़ी उनकी आज तक की सबसे अच्छी और सबसे बड़ी फिल्म होगी। ये किसी भी कीमत पर ओटीटी प्लैटफॉर्म पर नहीं जा सकती है।
इसी के साथ जब सोर्स से पूछा गया के अगर पैंडेमिक की हालात बने रहे तब फ़िल्म किस पर रिलीज़ होगी, तो सोर्स ने कहा के भंसाली जी इंतज़ार करने के लिए भी तैयार हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?