बॉलीवुड की कुछ जोड़ियाँ ऐसी होती हैं जो आइकॉनिक बन जाती हैं और उन्हीं में से एक जोड़ी है रवीना टंडन और गोविंदा की। ये जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जिसने हमें पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया। रवीना और गोविंदा जब भी साथ स्क्रीन पर आते थे ऑडियंस के चेहरे पर हँसी ले आते थे। फिर चाहे उनकी फिल्म अँखियों से गोली मारे हो, दूल्हे राजा हो, बड़े मियाँ छोटे मियाँ हो, आंटी नंबर वन हो या फिर राजाजी हो।
ये तो बहुत कम फिल्मों के नाम है, इनके अलावा भी गोविंदा और रवीना बहुत सी फिल्मों में साथ नज़र आए हैं। हालाँकि ये दोनों एक्टर्स काफी समय से साथ नज़र नहीं आए हैं और हम सभी इन्हें एक बार फिर साथ देखना चाहते हैं। और अब लगता है हमारी इच्छा पूरी हो चुकी है, क्योंकि हाल ही में रवीना ने अपने सोशल मीडिया पर गोविंदा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया के वो दोनों एक नए प्रोजेक्ट में साथ नज़र आने वाले हैं। रवीना ने लिखा, जल्द ही ग्रैंड रीयूनियन होने वाला है। फिर स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे। कब, कैसे, जहाँ? जल्द ही पता चलेगा।
यहाँ देखिए-
भई हम तो इस रीयूनियन के लिए बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?