MissMalini logo
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म में आएंगे साथ नज़र

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म में आएंगे साथ नज़र

Yashi Verma
Sara Ali Khan, Kartik Aaryan, (Source: Instagram | @kartikaaryan)
Sara Ali Khan, Kartik Aaryan, (Source: Instagram | @kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी काफी समय तक सुर्खियों में बनी हुई थी। कॉफी विद करण में सारा के कार्तिक को डेट करने की इच्छा वाले खुलासे से लेकर दोनों के साथ में फ़िल्म करने तक, इस जोड़ी ने काफी खबरें बटोरी। लेकिन फिर ख़बर आई के सारा और कार्तिक का ब्रेकअप हो चुका है और इस खबर के बाद इनका साथ में खबरों में आना बंद हो गया। लेकिन अब सारा और कार्तिक एक बार फिर खबरों में आए हैं।

सुनने में आ रहा है के लव आज कल के बाद सारा और कार्तिक एक और फ़िल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! ई-टाइम्स के एक करीबी सोर्स ने बताया के ये दोनों एक्टर्स साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद की अगली फिल्म रोमैंटिक फ़िल्म होगी, जिसके लिए कार्तिक और सारा को कंसीडर किया जा रहा है और जिसके लिए मेकर्स जल्द ही सारा को अप्रोच करेंगे।

इसी के साथ आपको ये भी बता दूँ के हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने कार्तिक के साथ एक और फ़िल्म अनाउंस की जिसका नाम ‘सत्यनारायण की कथा’। ये फ़िल्म 2022 में रिलीज़ होगी।