ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के दो सीज़न्स में वीर और समीरा की कहानी और उनकी केमिस्ट्री देखने के बाद हम ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इंतज़ार था एक नई कहानी देखने का, पहले दो सीज़न्स की तरह ही दिल छू लेने वाले गाने सुनने का और अगस्त्या और रूमी, उर्फ सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की केमिस्ट्री देखने का। और अब हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 रिलीज़ हो चुका है।
शो की कहानी तो अच्छी है ही इसी के साथ रूमी और अगस्त्या की केमिस्ट्री भी मैजिकल है। ये शो हम तो देख ही चुके हैं और हमारे साथ साथ सिद्धार्थ के फैन्स ने भी ये शो देखा और इसे सराहा। एक फैन ने तो ये भी बोल दिया के ब्रोकन बट ब्यूटीफुल पूरा अगस्त्या के बारे में है और शो में उनकी परफॉरमेंस बेहतरीन है। इस बात का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘ भाई, रूमी भी स्टोरी के किये उतनी ही इम्पॉर्टेन्ट है, लेकिन मुझे ये जानकर खुशी हुई के आपको मेरी परफॉरमेंस अच्छी लगी।’
यहाँ देखिये-
Rashed bhai Rumi is equally important to the story … but it makes me so happy to know that you liked the performance 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) June 8, 2021
वैसे, आपको सिद्धार्थ और सोनिया की परफॉरमेंस और केमिस्ट्री कैसी लगी?