MissMalini logo

बॉलीवुड में एक्टर्स के लिंकअप की खबरें हर कुछ दिन में आती रहती हैं। इनमें से कुछ सच होती हैं और कुछ बस अफवाहें। अभी काफी समय से जिन दो एक्टर्स के साथ होने की खबरें आ रही हैं वो हैं विक्की कौशल और कटरीना कैफ। विक्की और कटरीना के साथ होने की खबरें पिछले एक डेढ़ साल से आ रही हैं। दोनों को कईं बार एक दूसरे के घर के बाहर स्पॉट भी किया जा चुका है। हालाँकि विक्की और कटरीना ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की है। लेकिन एक एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने ये कन्फर्म किया है के विक्की और कैट एक दूसरे के साथ हैं। मैं बात कर रही हूँ हर्षवर्धन कपूर की।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा! हर्षवर्धन ने ये कन्फर्म किया है के विक्की और कटरीना एक दूसरे के साथ हैं। रेनिल अब्राहम के साथ ज़ूम के ‘बाय इन्वाइट ओन्ली सीज़न 2’ में हर्ष ने इस बात को कन्फर्म किया।

हर्षवर्धन ने कहा, ‘विक्की और कटरीना साथ हैं, ये सच है।’ इसके बाद उन्होंने पूछा, ‘क्या मैं ये बोलने के लिए मुश्किल में आ जाऊँगा? मुझे नहीं पता। ‘

तो पढ़ा आपने? आपका क्या कहना है इस बारे में?