MissMalini logo
यामी गौतम और आदित्य धार बंधे शादी के बंधन में

यामी गौतम और आदित्य धार बंधे शादी के बंधन में

Yashi Verma
Aditya Dhar, Yami Gautam, (Source : Instagram | @adityadharfilms, @yamigautam)
Aditya Dhar, Yami Gautam, (Source : Instagram | @adityadharfilms, @yamigautam)

हमारे फ़ेवरेट सेलिब्रिटीज़ की लाइफ में कुछ नया होता है या कुछ अच्छा होता है तो कितना अच्छा लगता है ना? पिछले दो-तीन सालों में हमें बॉलीवुड से बहुत सी खुशख़बरियाँ मिली हैं। किसी सेलिब्रिटी के घर खुशियों की किलकारियाँ गूंजी तो किसी के घर खुशियों की शहनाइयाँ। और अब इंडस्ट्री से एक और बड़ी खुशखबरी मिल रही है। आपको बता दूँ, एक्ट्रेस यामी गौतम शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा! यामी शादी कर चुकी हैं। अब आप सोच रहे होंगे, यामी के बैटर हाफ कौन हैं तो आपको बता दूँ के यामी ने इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर आदित्य धार के साथ शादी की है। नई नवेली दुल्हल ने ये गुड न्यूज़ अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए दी। इसी के साथ यामी ने ये भी बताया के क्योंकि आदित्य और वो बहुत प्राइवेट लोग हैं, इसलिए उन्होंने बस अपनी इमीडियेट फैमिली की मौजूदगी में शादी की।

यहाँ देखिये तस्वीर-

लाल जोड़े में कितनी प्यारी लग रही है ना यामी और दोनों की जोड़ी भी कितनी अच्छी लग रही है ना?

यामी और आदित्य को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।