MissMalini logo
अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में डोनेट किये 2 करोड़ रुपये

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में डोनेट किये 2 करोड़ रुपये

Yashi Verma
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

कोविड-19 के इस मुश्किल समय में सभी लोग किसी ना किसी तरह से मदद कर रहे हैं। कोई सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी शेयर करके मदद कर रहा है तो प्लाज़्मा डोनेट करके और कोई ऑक्सीजन और बेड अरेंज करवा के मदद कर रहा है। इस दौरान हमारे सेलेब्रिटीज़ भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में जिस सेलिब्रिटी ने अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाया है वो हैं मेगास्टार अमिताभ बच्चन

अमित जी ने हाल ही में दिल्ली के श्री तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर में 2 करोड़ रुपए कंट्रीब्यूट किये जिससे 300 बेड वाली फैसिलिटी का सेंटर बनाया जाएगा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा के प्रेसिडेंट, मनिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा-

सिख लेजेंडरी हैं। सिखों की सेवा को सलाम। ये शब्द थे अमिताभ बच्चन जी के जब उन्होंने श्री तेग बहादुर कोविड फैसिलिटी में 2 करोड़ रुपये कंट्रीब्यूट किये। जब दिल्ली ऑक्सीजन के लिए लड़ रही थी तब अमितजी मुझे ऑलमोस्ट रोज़ कॉल करके फैसिलिटी के प्रोग्रेस के बारे में पूछते थे।

यहाँ देखिये ट्वीट-

इस मुश्किल में मदद करने वाले हर व्यक्ति को सलाम।