पैंडेमिक के इस नेगेटिव समय में कुछ खुशखबरी मिलती है तो कितना अच्छा लगता है ना। ऐसी ही एक खुशखबरी आज हमें पॉपुकार टीवी शो नामकरण के एक्टर विराफ़ पटेल की तरफ से मिली है। आपको बता दूँ, विराफ़ आज अपनी लेडी लव सलोनी खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी ई-टाइम्स के साथ बातचीत में दी।
विराफ़ ने कहा-
हाँ, सलोनी और मैं फाइनली कल बांद्रा कोर्ट में शादी करने जा रहे हैं। जिस टाइम में हम जी रहे हैं उसे ध्यान में रखते हुए हम सारे प्रीकॉशन्स फॉलो करते हुए सिंपल सेरेमनी करेंगे।
इसी के साथ विराफ़ ने ये भी कहा के ये दिन उनके और सलोनी के लिए बहुत ही खास होग और भले ही सेरेमनी सिंपल होगी लेकिन ये दिन सलोनी और उनके साथ साथ उनकी फैमिली के लिए भी बहुत मेमोरेबल होगा। इसी के साथ उन्होंने सभी की शुभकामनाएँ भी माँगी।
आपको बता दूँ विराफ़ और सलोनी पहली बार 2 साल पहले एक ऑनलाइन शो के दौरान मिले थे।
हम विराफ़ और सलोनी को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ देते हैं।