बिगबॉस 14 के बाद कलर्स टीवी का एक और रिएलिटी शो आने को तैयार है। मैं बात कर रही हूँ स्टंट और एक्शन बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की। इस शो का हमें हर साल बेसब्री से इंतज़ार रहता है और इस साल कुछ ज़्यादा ही इंतज़ार है क्योंकि इस सीज़न में हमारे कुछ फ़ेवरेट एक्टर्स के साथ साथ बिगबॉस 14 के कुछ कंटेस्टेन्ट्स भी पार्टिसिपेट करने वाले है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! आपको बता दूँ, खतरों के इस सीज़न में बीबी 14 के राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला नज़र आने वाले हैं।
बात करें निक्की तंबोली की, तो हाल ही में टैली चक्कर के साथ इंटरव्यू में निक्की ने अपने सबसे बड़े कम्पेटिटर और अपने डर के बारे में बात की। निक्की ने कहा के इसमें कोई शक नहीं है के उनके सबसे बड़े कम्पेटिटर अभिनव शुक्ला हैं क्योंकि उन्होंने बहुत ट्रेकिंग की है और वो फिज़िकली और मेंटली स्ट्रॉन्ग है।
इसी के साथ अपने डर के बारे में बात करते हुए निक्की ने कहा के उन्हें ऊँचाई और इंसेक्ट्स से डर लगता है। और सबसे अजीब बात ये है के उन्हें तितलियों से डर लगता है। है ना अजीब?
भई मुझे तो खतरों के खिलाड़ी का बेसब्री से इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?