कार्तिक आर्यन कुछ ही समय में अपनी परफॉरमेंस से हम सभी का दिल जीत चुके हैं। और इसलिए हमें उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। फिलहाल हमें उनकी जिन फिल्मों का इंतज़ार है वो है धमाका, भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2। और अब खबरों की मानें तो इन फिल्मों की लिस्ट में एक और फ़िल्म जुड़ चुकी है। आपको बता दूँ, कार्तिक गुंजन सक्सेना के डायरेक्टर शरण शर्मा की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं
पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक इस फ़िल्म में क्रिकेटर का किरदार निभाएंगे और इस फ़िल्म के प्रड्यूसर करण जोहर होंगे।
पोर्टल के सोर्स ने बताया-
कार्तिक और शरण की कुछ महीनों में बहुत सी मीटिंग्स हुई है और वो इस एंबिशियस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हैं। ये फ़िल्म क्रिकेट के बैकड्रॉप पर सेट होगी और फ़िल्म में कार्तिक क्रिकेटर का किरदार निभाएंगे। ये बायोपिक नहीं हैं, बल्कि एक फिक्शनल कहानी है जिसमें बहुत से इमोशन्स और फील गुड एलिमेंट्स होंगे। अभी इसपर काम चल रहा है।
फीमेल लीड के बारे में बात करते हुए सोर्स ने कहा के मेकर्स की ए लिस्टर एक्ट्रेस से बात चल रही है और एक्ट्रेस भी इंटरेस्टेड है।
हम तो इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?