MissMalini logo
शाहिद कपूर राकेश ओमप्रकाश मेहरा और रॉनी स्क्रूवाला की मैग्नम ओपस ‘कर्ण’ में निभाएंगे लीड रोल

शाहिद कपूर राकेश ओमप्रकाश मेहरा और रॉनी स्क्रूवाला की मैग्नम ओपस ‘कर्ण’ में निभाएंगे लीड रोल

Yashi Verma
Shahid Kapoor, Rakeysh Omprakash Mehra (Source: Instagram | @shahidkapoor, @rakeyshommehra)

शाहिद कपूर की एक्टिंग के हम सभी दीवाने हैं। वो अपनी हर फिल्म में अपने परफॉरमेंस से हम सभी का दिल जीत लेते हैं। कबीर सिंह में उनका इंटेन्स किरदार और बेहतरीन एक्टिंग देखने के बाद हम सभी शाहिद को उनके अगले प्रोजेक्ट में देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वो जर्सी और अपनी डेब्यू वेब सीरिज़ में तो नज़र आने ही वाले हैं लेकिन अब शाहिद के प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है।

पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद, राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा डायरेक्ट की जा रही और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही मैग्नम ओपस ‘कर्ण’ में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में शाहिद लीड रोल यानि कर्ण का रोल निभाएंगे। आपको बता दूँ, ये कहानी महाभारत के चत्रित पर आधारित है और एक सही योद्धा की है जो कि गलत तरफ था।

बात करें शाहिद के दूसरे प्रोजेक्ट की, तो वो फिलहाल अपनी फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर मेन रोल में हैं और ये फ़िल्म इस साल 5 नवंबर को रिलीज़ होगी।