एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुःखद खबर आ रही है। पता चला है के एक्ट्रेस हिना खान के पापा का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो चुका है। स्पॉटबॉय के एक्सक्लूसिव के अनुसार, जब ये खबर मिली तब हिना कश्मीर में अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी। और पता चलते ही वो इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ रहने के लिए मुम्बई आ गईं।
आपको बता दूँ, हिना अपने पेरेंट्स से, खासकर अपने पापा से बहुत करीब हैं और इस बात का पता हम सोशल मीडिया के ज़रिए ही लगा सकते हैं। हिना हर कुछ दिनों में अपने पापा के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं।
हमें पता है ये बहुत मुश्किल समय है हिना। और इस मुश्किल समय मे भले ही हम आपके पास ना हो लेकिन हम सभी आपके साथ हैं।