राखी सावंत हमेशा से अपने अनोखे अंदाज से हम सभी को एंटरटेन करते आई हैं। वैसे तो राखी को हम सब हमेशा से बहुत प्यार करते थे, लेकिन उन्हें बिगबॉस 14 में देखने के बाद उनके लिए हमारा प्यार और भी ज़्यादा बढ़ गया। प्यार के साथ साथ राखी के लिए हमारे दिलों में इज़्ज़त भी बढ़ गयी जब हमें ये पता चला के उनकी मम्मी को कैंसर होने के बाद भी राखी स्ट्रॉन्ग रहकर हम सभी को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
बिगबॉस के घर से आने के बाद से ही राखी ने कईं बार अपनी मम्मी की तबियत और उनकी कीमो थेरेपी की अपडेट दी है। इसी के साथ उन्होंने सलमान खान और सोहेल खान को उनकी मदद के लिए शुक्रियादा भी किया है। हम सब भी राखी की मम्मी के ठीक होने की दुआ कर रहे थे। और अब हमारी ये दुआ क़ुबूल हो चुकी है क्योंकि आज राखी की मम्मी का ऑपेरशन हो चुका है और उनका ऑपेरशन सक्सेसफुल रहा है। राखी ने इस बात की खुशख़बरी पैपराज़ी के साथ बातचीत में दी। इसी के साथ उन्होंने सलमान और सोहेल का भी शुक्रिया अदा क़िया।
यहाँ देखिये वीडियो-
तो देखा आपने?
हम सभी बहुत खुश हैं के हमारी एंटरटेनमेंट क्वीन की मम्मी का ऑपेरशन सक्सेसफुल रहा।