बिगबॉस 14 भले ही खत्म हो चुका है लेकिन इस सीज़न के कंटेस्टेन्ट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। और इस बार जिन कंटेस्टेन्ट्स ने सुर्खियाँ बटोरी हैं वो हैं निक्की तंबोली और अली गोनी। आपको बता दूँ, बिगबॉस के घर में निक्की ने कईं मौकों पर कहा था के उन्हें अली पसंद है। और हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ कनन के साथ अली को लेकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बात की।
सिद्धार्थ के साथ बातचीत में निक्की ने बताया के उन्हें अली को लेकर अट्रैक्शन इसलिए था क्योंकि बिगबॉस के घर में ऑप्शन्स बहुत कम थे।
निक्की ने कहा-
बिगबॉस के घर के अंदर आप पाँच महीने रहते हो तो एक ही चेहरा दिखेगा ना। आपको दुनिया नहीं दिखेगी। तो मजबूरी में आप भी कभी कभी कह देते हो के चलो वो पसंद है। क्योंकि ये पसंद वाला पसंद नहीं है क्योंकि बाहर आकर पता चला के वहाँ पर ऑप्शन नहीं है।
तो पढ़ा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?