MissMalini logo
हिना खान और शाहीर शेख हम सभी के लिए लेकर आ रहे हैं एक ‘सरप्राइज़’

हिना खान और शाहीर शेख हम सभी के लिए लेकर आ रहे हैं एक ‘सरप्राइज़’

Yashi Verma

टैली टाउन में जब दो एक्टर्स कोलैब्रेट करते हैं या उनकी नई ऑनस्क्रीन जोड़ी बनती है तो हम सभी स्क्रीन पर मैजिक देखने के लिए बहुत एक्साइटेड होते हैं। पिछले कुछ समय मे हमने बहुत सी जोड़ियाँ बनते हुए देखी हैं। फिर चाहे वो टीवी शोज़ में हो, म्यूज़िक वीडियोज़ में या फिर वेब सीरिज़ में। और अब हमें एक और ऑनस्क्रीन जोड़ी बनते हए नज़र आ रही है। मैं बात कर रही हूँ शाहीर शेख और हिना खान की। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! हिना और शाहीर जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ नज़र आ सकते हैं।

आपको बता दूँ, हाल ही में शाहीर और हिना ने एक दूसरे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के कैप्शन में शाहीर ने हम सभी को टीज़ करते हुए लिखा ‘सरप्राइज़’। वहीं हिना ने लिखा ‘क्या सरप्राइज़ है’। वेल, ये तो टीजिंग का डबल लेवल हो चुका है। दोनों एक्टर्स ने ये तो नहीं बताया के सरप्राइज़ क्या है। लेकिन इन दोनों को पहली बार साथ देखने के लिए हम तो बहुत एक्साइटेड हैं। और एक्साइटेड इसलिए भी हैं क्योंकि ये दोनों स्क्रीन पर एक साथ बहुत अच्छे दिखेंगें।

यहाँ देखिये तस्वीरें-

आपको क्या लगता है, क्या है ये सरप्राइज़?