MissMalini logo
अली गोनी और जैस्मिन भसीन दुबई में मना रहे हैं छुट्टियाँ, यहाँ देखिये कुछ प्यारी तस्वीरें

अली गोनी और जैस्मिन भसीन दुबई में मना रहे हैं छुट्टियाँ, यहाँ देखिये कुछ प्यारी तस्वीरें

Yashi Verma
Aly Goni and Jasmin Bhasin, (Source: Instagram | @alygoni)
Aly Goni and Jasmin Bhasin, (Source: Instagram | @alygoni)

अली गोनी और जैस्मिन भसीन बिगबॉस 14 के बाद से ही अपने काम में बिज़ी हैं। अपने बैक टू बैक म्यूज़िक वीडियो के शूट में बिज़ी होने के बाद अली और जैस्मिन हाल ही में छोटा सा ब्रेक लेकर दुबई में छुट्टियाँ मनाने गए हैं।

हालाँकि दोनों शॉपिंग स्प्री पर थे लेकिन इसके बीच उन्होंने दुबई में डेज़र्ट सफारी का मज़ा लेना नहीं छोड़ा। जहाँ अली चेक्स वाले स्कार्फ़ के साथ एमिराती लुक में नज़र आए वहीं जैस्मिन हमेशा की तरह अपने खूबसूरत और चुलबुले अंदाज़ में नज़र आई। इस प्यारी सी जोड़ी ने जीप में तस्वीर भी खिंचवाई।

यहाँ देखिये तस्वीरें-

अली और जैस्मिन, जिनके फैन्स उन्हें प्यार से जैसली बुलाते हैं उन्होंने हाल ही में जयपुर में अपने म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग पूरी की। ये गाना ‘तेरा सूट’ के बाद उनका साथ में दूसरा प्रोजेक्ट होगा और ये पहले वाले गाने से बिल्कुल अलग होगा।

हम तो अली और जैस्मिन को एक बार फिर एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है।