बिगबॉस 14 भले ही खत्म हो गया है लेकिन इस सीज़न के कंटेस्टेन्ट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। और इस बार जिस कंटेस्टेन्ट ने सुर्खियाँ बटोरी है वो हैं कविता कौशिक। आपको बता दूँ, कविता का बीबी 14 का सफर अधूरा रह गया था, जब उन्होंने अपने को-कंटेस्टेन्ट्स रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ झगड़े के बाद घर छोड़ दिया।
हाल ही में उनके सफर के बारे में ट्वीट करते हुए एक फैन ने लिखा के कविता को बिगबॉस 14 में जाना ही नहीं चाहिए था क्योंकि शो में जाकर उनकी इमेज खराब हुई है। इस बात का जवाब देते हुए कविता ने कहा ‘कोई बात नहीं, एक बार जब आप अपनी इमेज खराब कर लेते हो तो उसके बाद फ्री हो जाते हो’। इसी के साथ कविता ने ये भी कहा के उन्हें उन लोगों के प्यार या नफरत से कोई फर्क नहीं पड़ता जो किसी को एक फेक रिएलिटी शो से जज करते हैं।
यहाँ देखिये ट्वीट-
तो देखा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?