साल 2020 की तरह ये साल भी हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन पिछले साल की ही तरह ये साल बहुत सी खुशख़बरियाँ भी लेकर आया है। इस साल भी बहुत से सेलिब्रिटीज की तरफ से हमें खुशखबरी सुनने को मिली। किसी के घर खुशियों की शहनाइयाँ गूंजी तो किसी के घर बच्चे की किलकारियाँ। उन्ही में से एक सेलिब्रिटी कपिल शर्मा भी हैं। आपको बता दूँ, इस साल फरवरी में कपिल और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ के घर नन्हा मेहमान आया।
कपिल और गिन्नी के घर बेटा होने के बाद हम सभी उनके लिटिल एंजल का नाम जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। और अब हम सभी का ये इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि हाल ही में कपिल ने अपने बेबी बॉय का नाम रिवील किया है और ये पॉसिबल हुआ है नीति मोहन की वजह से।
आपको बता दूँ, बीते कल कपिल का बर्थडे था और नीति ने उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई की उसी के साथ बेबी का नाम भी पूछ लिया। नीति का जवाब देते हुए कपिल ने बताया के उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम त्रिशान रखा है।
यहाँ देखिये ट्वीट-
Thank you neeti 🤗❤️ hope ur taking well care of urself 🤗 we named him trishaan 😍🥳🥳🥳 https://t.co/776HlHVm0f
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 4, 2021
है ना कितना प्यारा नाम।