बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान से हम सभी बहुत प्यार करते हैं। और हमारी ही तरह बॉलीवुड की एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस भी हैं जो एसआरके पर जान छिड़कती हैं। मैं बात कर रही हूँ ऋचा चड्ढा की। आपको बता दूँ, ऋचा भी हम सभी की तरह शाहरुख से बहुत प्यार करती हैं और यही बात उन्होंने हाल ही में एसआरके से बोल भी दी।
दरअसल बीते कल शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैन्स से इंटरैक्ट करने के लिए #AskSrk सेशन रखा था, जिसमें उनके सभी फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे थे। इसी बीच ऋचा ने अपना प्यार एक्सप्रेस कर दिया।
उन्होंने लिखा-
आपका और आपकी लवली वाइफ का होली पर डांस करते हुए वीडियो देखा। सोचा हम बहुत अच्छे दोस्त हो सकते हैं। सोचा हमें कॉलेज में साथ में होना चाहिए था। सवाल नहीं है बस प्यार का इज़हार है।
ऋचा के इस ट्वीट को देखकर हमारे गुड्डू भैया, यानि ऋचा के बॉयफ्रेंड अली फ़ज़ल ने भी रिप्लाय किया।
उन्होंने लिखा-
बस भी कीजिये। ज़रा घर आइये। आज खाना मैंने बनाया है।
यहाँ देखिये ट्वीट-
तो देखा आपने?
कितने प्यारे हैं ना ये दोनों?