MissMalini logo
दिया मिर्ज़ा के घर जल्द ही आने वाला है नन्हा मेहमान, इस प्यारी सी तस्वीर के साथ दी खुशखबरी

दिया मिर्ज़ा के घर जल्द ही आने वाला है नन्हा मेहमान, इस प्यारी सी तस्वीर के साथ दी खुशखबरी

Yashi Verma

इस पैंडेमिक की नेगेटिविटी के बीच जब खुशखबरी मिलती है तो कितना अच्छा लगता है ना। ऐसी ही खिशख़बरियाँ पिछले साल से हमारे सेलेब्रिटीज़ हमें देते आ रहे हैं। किसी के घर खुशियों की शहनाइयाँ गूँज रही है तो किसी के घर किलकारियाँ। ऐसी ही एक खुशखबरी हमें दिया मिर्ज़ा ने दी है। दिया, जो फरवरी में अपनी ज़िंदगी के प्यार, वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी की उनके जीवन में एक और बड़ी खुशी आने वाली है। और वो खुशी है उनके घर आने वाला नन्हा मेहमान।

Dia Mirza and Vaibhav Rekhi (Source: Instagram | @poojadadlani02)

जी हाँ, आपने सही पढ़ा, दिया प्रेग्नेंट हैं और उनके और वैभव के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। उन्होंने ये गुड न्यूज़ अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए दी। इस तस्वीर में दिया ने रेड काफ्तान पहना हुआ है और उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है।

यहाँ देखिये तस्वीर-

है ना कितनी प्यारी तस्वीर?

दिया और वैभव को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।