साल 2020 में हमें बहुत से सेलेब्रिटीज़ के घर से खुशख़बरियाँ सुनने को मिली। किसी के घर खुशियों की शहनाइयाँ गूंजी तो किसी के घर बच्चे की किलकारियाँ। लेकिन 2021 भी कुछ कम नहीं है, इस साल ही शुरुआत में ही हमें बहुत सी गुड न्यूज़ मिल गई और अब जिस सेलेब्रिटी कपल के घर से गुड न्यूज़ आई है वो हैं किश्वर मर्चेंट और सुयश राय।
सुयश और किश्वर इन दिनों सातवे आसमान पर हैं। और हों भी क्यों ना, उनके घर नन्हा मेहमान जो आने वाला है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, किश्वर प्रेग्नेंट हैं। होने वाले मम्मी पापा ने अपने चाहने वालों को ये खुशखबरी सोशल मीडिया के ज़रिए दी। एक प्यारी सी तस्वीर, जिसपर ‘अगस्त 2021’ लिखा है, शेयर करते हुए सुयश ने लिखा, ‘मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूँ’। वहीं किश्वर ने लिख, ‘अब आप मुझसे ये पूछना बंद कर सकते हैं के आप बेबी कब करेंगी’।
यहाँ देखिये प्यारी सी तस्वीर-
है ना कितनी प्यारी तस्वीर?
सुयश और किश्वर को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।