टेलीविज़न के कुछ शोज़ ऐसे होते हैं जिनकी कहानी और किरदार लोगों को सालों तक याद रहते हैं। और फिर जब ऐसे शोज़ का दूसरा सीज़न आता है तो फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। बात करें इन दिनों की, तो इन दिनों ऐसे ही कुछ यादगार टीवी शोज़ का दूसरा सीज़न आ रहा है। जिनमें से कुछ शोज़ हैं मन की आवाज़ प्रतिज्ञा, क़ुबूल है और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। मैं बात कर रही हूँ ससुराल सिमर का की।
ससुराल सिमर का में सिमर की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई थी, के मेकर्स ने इसका दूसरा सीज़न लाने का फैसला किया। जब से ये सुनने में आया था के इस शो का दूसरा सीज़न आ रहा है, तब से सभी के मन में ये सवाल था के दूसरे सीज़न में उनकी चहीती सिमर, यानि दीपिका कक्कड़ होगी या नहीं। वेल, हमारे इन सवालों का जवाब मिल चुका है क्योंकि हाल ही में दीपिका ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शो का प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें उन्होंने शो के वापस लौटने की खुशी जताई है। इसी के साथ दीपिका ने किसी नए सदस्य से मिलवाने की भी बात कही है।
यहाँ देखिये प्रोमो-
तो देखा आपने?
भई हम तो दीपिका को सिमर के रूप में देखने के लिए और इस नए सदस्य से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?