देश में कोविड-19 का कहर एक बार फिर बढ़ गया है। बात करें शोबिज़ की तो पिछले कुछ दिनों में बहुत से सेलेब्रिटीज़ के कोविड पॉज़िटिव होने की खबर आई है। और अब एक और सेलिब्रिटी हैं जो इस वायरस से इन्फेक्टेड हो चुकी हैं। मैं बात कर रही हूँ बिगबॉस 14 की फाइनलिस्ट निक्की तंबोली की। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, निक्की का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है और वो होम क्वारंटाइन में है।
निक्की, जोकि अपने म्यूज़िक वीडियोज़ की शूटिंग कर रही थी उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए दी।
निक्की ने लिखा-
आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है। मैं सेल्फ क्वारंटाइन हूँ और सारे प्रीकॉशन्स के साथ साथ डॉक्टर्स की एडवाइस से मेडिकेशन ले रही हूँ। मैं उन सभी से टेस्ट करवाने की रिक्वेस्ट करना चाहूंगी जो पिछले कुछ दिनों में मेरे कॉन्टैक्ट में आए। मैं हमेशा आपके प्यार और सपोर्ट के लिए ग्रेटफुल रहूंगी। सेफ रहिए, अपना मास्क पहनिए, हर थोड़ी देर में अपना हाथ सैनिटीज़ करते रहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये। लव एंड लाइट।
यहाँ देखिए उनका पोस्ट-
निक्की, हम सब ये विश करते हैं के आप और कोविड कि चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएं।