MissMalini logo
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का म्यूज़िक वीडियो ‘मरजानेया’ हुआ रिलीज़

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का म्यूज़िक वीडियो ‘मरजानेया’ हुआ रिलीज़

Yashi Verma
Rubina Dilaik, Abhinav Shukla, Neha Kakkar, (Source: Instagram | @ashukla09)
Rubina Dilaik, Abhinav Shukla, (Source: Instagram | @ashukla09)

बिगबॉस 14 के घर में बहुत से नए रिश्ते बने, लेकिन एक रिश्ता ऐसा भी था जो इस घर में आकर पहले से भी ज़्यादा स्ट्रॉन्ग बन गया। मैं बात कर रही हूँ रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की। शो के दौरान रुबीना और अभिनव के बीच काफी दूरियाँ और गलतफहमियाँ आई, लेकिन इन सभी को दूर करते हुए ये दोनों एक दूसरे के और भी करीब आ गए और इन्होंने हमारे लिए कपल ग़ोल्स सेट कर दिये।

बिगबॉस के खत्म होने के बाद से ही हम रुभिनव को एक बार फिर साथ देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। और आज हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि आज रिलीज़ हो चुका है रुबीना और अभिनव का म्यूज़िक वीडियो ‘मरजानेया’।

बात करें गाने की, तो नेहा कक्कड़ का गाया हुआ ये गाना बहुत से  कपल्स के लिए रिलेटेबल होगा और इस म्यूज़िक वीडियो में रुबीना और अभिनव की नोक-झोंक भरी केमिस्ट्री भी आपका दिल जीत लेगी। अब ज़्यादा कुछ ना बताते हुए मैं आपको म्यूज़िक वीडियो ही दिखा देती हूँ।

यहाँ देखिये-

तो देखा आपने?

नेहा की मैजिकल आवाज़ पर अभिनव और रुबीना की मस्तीभरी केमिस्ट्री कितनी प्यारी लग रही है ना?