MissMalini logo
सैफ अली खान मिड मार्च से करेंगे आदिपुरुष की शूटिंग शुरू

सैफ अली खान मिड मार्च से करेंगे आदिपुरुष की शूटिंग शुरू

Yashi Verma
Prabhas, Adipurush Aarambh poster, Saif Ali Khan (Source: Instagram | @actorprabhas)
Prabhas, Adipurush Aarambh poster, Saif Ali Khan (Source: Instagram | @actorprabhas)

ओम राउत और प्रभास ने जब से आदिपुरुष की अनाउंसमेंट की थी तभी से हम इस फ़िल्म को लेकर बहुत ज़्यादा एक्साइटेड थे। एक्साइटेड हो भी क्यों ना, इस फ़िल्म की कहानी से लेकर कास्ट तक, सभी चीज़ें बहुत अपीलिंग हैं। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, ये फ़िल्म बुराई पर अच्छाई की जीत, यानि रामायण पर आधारित है और इस फ़िल्म में प्रभास श्री राम की और सैफ अली खान लंकेश की भूमिका निभाने वाले हैं।

कुछ ही दिन पहले प्रभास ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ये बताया था के आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ होने वाली है। और अब हमें इस फ़िल्म को लेकर एक नई खबर पता चली है। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ मिड मार्च से, यानि कुछ ही दिनों में आदिपुरुष की शूटिंग शुरू करेंगे।

पोर्टल के एक सोर्स ने बताया-

प्रभास ऑलरेडी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं और सैफ उन्हें इस महीने के मिड में जॉइन करेंगे। हालाँकि पहले वो अपने सोलो सीन्स शूट करेंगे और बाद में प्रभास के साथ। सैफ ग्रीन स्क्रीन सेटअप में शूट करेंगे और फ़िल्म की लीडिंग लेडी उन्हें अप्रैल में जॉइन करेंगी।

तो पढ़ा आपने?

भई हम तो फ़िल्म के लिए और लीडिंग लेडी का नाम जानने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। आपका क्या कहना है?