कोविड-19 को हिंदुस्तान में आए एक साल हो चुका है और इस एक साल में बहुत लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। इस वायरस की वैक्सीन तो आ चुकी है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि रोज़ इंडिया में कोविड के केस अभी भी आ रहे हैं। बात करें बॉलीवुड की तो शुरआत में बहुत से एक्टर्स के कोविड-19 पॉज़िटिव होने की खबर आई थी, जिनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अर्जुन कपूर भी थे। और अब जिस एक्टर के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ रही है वो हैं रणबीर कपूर।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा! पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है और वो फिलहाल क्वारंटाइन में हैं। पोर्टल ने जब ये बात कन्फर्म करने के लिए रणबीर के अंकल रणधीर कपूर से बात की तो उन्होंने कहा के ये सच है। लेकिन इसी के तुरंत बाद रणधीर जी ने कहा, ‘मुझे ये पता है के वो ठीक नहीं है, लेकिन मुझे ये नहीं पता के उसे क्या हुआ है। मैं अभी टाउन में नहीं हूँ।’
तो पढ़ा आपने?
रणबीर को हमारी तरफ से ढ़ेर सारा प्यार और जल्दी से ठीक हो जाने के लिए दुआएँ।